Bashir Badr Kavita Kosh

Bashir Badr in Hindi

[1]
 
Bashir Badr Kavita Kosh

उजाले अपनी यादों के हमारे साथ रहने दो,
न जाने किस गली में ज़िंदगी की शाम हो जाए

Hindi me Guide

[2] 

कुछ तो मज़बूरियां रही होंगी,
यूँ कोई बेवफ़ा नहीं होता.

Hindi me Guide

[3] 

न जी भर के देखा न कुछ बात की,
बड़ी आरज़ू थी मुलाक़ात की.

Hindi me Guide

[4] 

Bashir Badr Kavita Kosh

ज़िंदगी तू ने मुझे क़ब्र से कम दी है ज़मीं,
पाँव फैलाऊँ तो दीवार में सर लगता है .

Hindi me Guide

[5] 

बड़े लोगों से मिलने में हमेशा फ़ासला रखना ,
जहाँ दरिया समुंदर से मिला दरिया नहीं रहता.

Hindi me Guide

[6] 

दुश्मनी जम कर करो लेकिन ये गुंजाइश रहे,
जब कभी हम दोस्त हो जाएँ तो शर्मिंदा न हों.

Hindi me Guide

[7] 

मोहब्बतों में दिखावे की दोस्ती न मिला,
अगर गले नहीं मिलता तो हाथ भी न मिला.

Hindi me Guide

[8] 

यहाँ लिबास की क़ीमत है आदमी की नहीं,
मुझे गिलास बड़े दे शराब कम कर दे.

Hindi me Guide

Comments

Popular posts from this blog

Documents

Mid Term Exam Parth Sharma