- अक्सर चुप्पी ही सबसे बड़ा जवाब होती है।
जब शब्दों की आवश्यकता होती है, वही चुप्पी बोलती है।
समय समय पर, चुप्पी कुछ बड़ा कर जाती है।
चुप्पी में भी अक्सर एक ख़ास बात होती है।
अच्छे लोग वो होते हैं जो चुप्पी के द्वारा बड़ा बोलते हैं।
जब आप चुप्पी में होते हैं, तो आपके अंदर की आवाज बढ़ती है।
चुप्पी एक महत्वपूर्ण भाषा होती है, जो हर किसी के नहीं समझने की क्षमता होती है।
चुप्पी वक्त की मूलभूत भाषा होती है।
चुप्पी में ही सच्चाई का परीक्षण होता है।
अक्सर लोग चुप्पी में बोलते हैं, लेकिन वे सब सुनते हैं।
अक्सर चुप्पी वही करती है जो बोलकर नहीं हो सकता।
No comments:
Post a Comment