Posts

Showing posts from January, 2025

Documents

Image
 Love latters :-  1. जिंदगी तो ईश्वर ने ठीक ठाक दी है राधे...लेकिन इस भागदौड़, आपाधापी वाली जिंदगी से दूर कुछ क्षण तुम्हारे साथ गुजारने की लालसा है। मुझे तुम्हारा साथ चाहिए.....! मुझे अपनी गोद में सिर रखकर कुछ देर आराम कर लेने दो.... मैं तुमसे अपने हर जज़्बात कह लेना चाहता हूं....। तुम कुछ बोलते क्यों नहीं..? मुझे तुमसे प्यार है....और आखिरी सांस तक रहेगा। हम हमेशा के लिए एक हो जाएं इसके लिए मुझे तुम्हारी हां का इंतजार है। 2. आज मैं तुमसे जानना चाहता हूं कि तुमको मुझमें क्या अच्छा लगता है.....?? ये ही सवाल अगर तुम मुझसे पूछो, तो मैं कहूंगा कि.... मुझे पसंद हैं तुम्हारे बिखरे बाल जिनसे हवा अटखेलियां करती है....संवारने को जी चाहता है। तुम्हारे होंठ जैसे कमल की दो नाजुक सी पंखुड़ियां.....उस पर ऊपरी पंखुड़ी के ऊपर हल्का छोटा तिल तो जैसे हमारी जान ही ले लेता है। उस पर आपकी नशीली आवाज की मदहोशी...., भले ही ये आवाज दो बार नसीब हुई लेकिन तुम्हारे कुछ शब्द आज भी मेरे ज़हन में गूंजते हैं। वैसे कब कहां किसी की सारी ख्वाहिशें पूरी होती हैं जीवन में.....? अधूरी ख्वाहिशों के साथ शायद मैं भी च...